जिला के सभी महत्वपूर्ण विभागों के अधिकारियों को लेकर हुई प्रशासनिक बैठक
आसनसोल । पश्चिम बर्दवान जिला शासक कार्यालय में शुक्रवार जिला शासक एस पोन्नाबलम की अध्यक्षता में इस जिला के सभी महत्वपूर्ण विभागों के अधिकारियों को लेकर एक बैठक हुई। इस बैठक में विभिन्न जरूरी मुद्दों पर विचार विमर्श हुआ और विभिन्न समस्याओं के समाधान पर मतों का आदान-प्रदान हुआ। इस बारे में पत्रकारों को जानकारी देते हुए जिला शासक ने बताया कि यह एक नियमित बैठक थी जो हर महीने होती है। उन्होंने कहा कि इस बैठक में प्रशासन से जुड़े विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे। जिन्होंने अपनी समस्याओं और उनके समाधान पर विचार विमर्श किया। उन्होंने कहा कि आज के इस बैठक में जमीन के मुद्दे पर विचार विमर्श हुआ। कहीं पर अगर बिजली के लिए आवेदन किया गया है। लेकिन अभी तक बिजली उपलब्ध नहीं कराई जा सकी है। इस पर आलोचना हुई। उन्होंने कहा कि छोटी-छोटी समस्याओं का कैसे जल्द से जल्द निराकरण किया जाए आज की बैठक में उसे पर चर्चा हुई।