आसनसोल नॉर्थ ट्रेफिक गार्ड ने लगाया रक्तदान शिविर
आसनसोल । आसनसोल के कल्ला मोड़ पर स्थित आसनसोल दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट के नार्थ ट्रैफिक गार्ड की तरफ से बुधवार को एक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। आसनसोल नॉर्थ ट्रेफिक गार्ड प्रभारी मोहम्मद अशरफुल इस्लाम के नेतृत्व में आयोजित इस रक्तदान शिविर में 60 यूनिट से ज्यादा रक्त संग्रह किया गया। इस दौरान आसनसोल दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट के ट्रैफिक विभाग से जुड़े अधिकारियों कर्मचारियों और सिविक पुलिस के कर्मियों ने स्वेच्छा से रक्तदान किया। कार्यक्रम में आसनसोल दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट के डीसी सेंट्रल ध्रुव दास मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे। इनके अलावा डीसीपी सेंट्रल वीजी सतीश पशुमर्थी, एडीसीपी ट्रैफिक प्रदीप मंडल सहित आसनसोल दुर्गापुर पुलिस आयुक्तालय के तमाम वरिष्ठ अधिकारी और आसनसोल नॉर्थ ट्रेफिक गार्ड के सभी अधिकारी कर्मचारी और सिविक पुलिस के कर्मचारी उपस्थित थे। मौके पर सभी आमंत्रित अतिथियों का मोहम्मद अशरफुल इस्लाम के नेतृत्व में फूलों का गुलदस्ता देकर और मोमेंटो प्रदान कर सम्मानित किया गया। इसके उपरांत सभी विशिष्ट अतिथियों द्वारा फीता काटकर रक्तदान शिविर का उद्घाटन किया गया। इस रक्तदान शिविर के आयोजन में इस क्षेत्र में रक्तदान आंदोलन के प्रणेता प्रवीर धर की अहम भूमिका रही। सभी विशिष्ट अतिथियों ने रक्तदाताओं को सर्टिफिकेट और मोमेंटो देकर उनकी हौसला अफजाई की। अपने वक्तव्य में डीसीपी सेंट्रल ध्रुव दास ने रक्तदान करने वाले सभी रक्तदाताओं को धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा कि पुलिस विभाग से जुड़े होने की वजह से उनको पता है कि कभी-कभी रक्त की एक बोतल की कितनी जरूरत होती है। किसी की जिंदगी और मौत रक्त की एक बोतल पर निर्भर करती है। उन्होंने कहा कि अक्सर उनको अस्पतालों से फोन आते हैं। जहां रक्त के लिए गुजारिश की जाती है तब पुलिस विभाग के कर्मचारी अपना खून देकर किसी की जिंदगी बचाते हैं। इसलिए उन्होंने इस तरह के रक्तदान शिविरों के आयोजन की आवश्यकता पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि पुलिस डिपार्टमेंट के अधिकारी और कर्मचारी सिर्फ कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए ही काम नहीं करते इस तरह के सामाजिक कार्यों में भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लेते हैं। इसके साथ ही उन्होंने सभी नागरिकों को ट्रैफिक नियमों का पालन करते हुए वाहन चलाने का आवाहन किया। उन्होंने कहा कि ट्रैफिक नियमों को मानकर गाड़ी चलाने से दुर्घटनाओं के आशंका बहुत कम हो जाती है और ऐसे में लोगों को बेवजह की परेशानियों से राहत मिलती है।