प्राकृतिक आपदा का शिकार हुआ आसनसोल कल्ला दोमोहानी गौशाला
1 min read
आसनसोल । गुरुवार की रात से लगातार बारिश होने से अचानक गरूई नदी का जलस्तर बढ़ गया जिसके कारण पूरे आसनसोल कल्ला दोमोहानी गौशाला के हरे चारे की खेती एवं बाउंड्री वॉल तोड़ते हुए जलमग्न हो गया। शनिवार परिस्थिति धीरे धीरे नियंत्रण में हो रही है। गौशाला ट्रस्ट के लोगों का कहना है कि भविष्य में इसकी सुरक्षा के लिए प्रशासन के साथ मिलकर एवं गौशाला द्वारा इसका प्रबंध किया जायेगा। ताकि इस प्रकार की प्राकृतिक आपदा आने से गौशाला के हरे चारे की खेती एवं बाउंड्री वॉल को कोई नुकसान न हो।
गरूई नदी का जलस्तर बढ़ने से आसनसोल कल्ला दोमोहानी गौशाला का भारी नुकसान हुआ है। बाउंड्री वॉल को जल्द से जल्द बनाना होगा। बाउंड्री वॉल नही बनने से बाहरी जानवर प्रवेश कर हरे चारे की खेती को नस्ट कर देंगे।