गारूई नदी में डूबने से मृत व्यक्ति को श्रद्धांजलि देने सुगम पार्क पहुंचे मंत्री
आसनसोल । गुरुवार रात से लगातार हो रही बारिश से आसनसोल शहर जलमग्न हो गया है, गारुई नदी का जलस्तर बढ़ गया है और रेलपार समेत कई जगहें जलमग्न हो गई हैं। सुगम पार्क निवासी 56 वर्षीय चंचल विश्वास आसनसोल उत्तर थाना क्षेत्र के कल्याणपुर जाने वाली सड़क से गुजरते समय तेज पानी में चार पहिया कार से पुल पार कर रहे थे। पुलिस, फायर ब्रिगेड, सिविल डिफेंस पूरी रात उसे नहीं ढूंढ पाई, जिसके बाद आज सुबह गोताखोरों की एक टीम पहुंची और कल्याणपुर ब्रिज से थोड़ी दूर उसकी कार मिली और वहीं से कुछ दूर उसका शव बरामद हुआ। पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया, पोस्टमार्टम के बाद परिजन शव को सुगम पार्क स्थित अपने आवास पर ले आए, राज्य के मंत्री मलय घटक उन्हें श्रद्धांजलि देने के लिए उनके आवास पर गए। मौके पर बोरो चेयरमैन अनिमेष दास, पार्षद श्रावणी मंडल सहित अन्य उपस्थित थे।