बारिश में फंसे लोगों को सहायता पहुंचाने के दौरान असवधानी के कारण उपमेयर हुए घायल, हाथ की हड्डी टूटी
1 min readआसनसोल । आसनसोल नगर निगम के विभिन्न क्षेत्रों में जलजमाव के दौरान राहत कार्य के समय आसनसोल के उपमेयर वशीमुल हक घायल हो गये। सूत्रों कि अनुसार उनके हाथ की हड्डी टूट गई है। शनिवार की सुबह कल्याणपुर हाउसिंग में डूबे कार की खोजबीन के दौरान उनका अचानक पैर फिसलने के कारण गिर गये। जिससे उन्हें चोट आई और हाथ की हड्डी टूट गई। उपमेयर ने कहा कि शनिवार सुबह उनके साथ यह दुर्घटना हुई है। उन्होंने चिकित्सक को दिखाया है। चिकित्सक आपरेशन करने की बात कह रहे हैं। गौरतलब है कि उपमेयर शुक्रवार सुबह से ही रेलपार के विभिन्न इलाके में लगातार दौरा कर राहत कार्य में जुटे हुए थे।