शहीद खुदीराम बोस का मनाया गया पुण्यतिथि, दी गई श्रद्धांजलि
कुल्टी । भाजपा संगठनिक जिला के कुल्टी मंडल की ओर से नियामतपुर मोड़ पर शहीद खुदीराम बोस के मूर्ति पर फूल माला पहनाकर पुण्यतिथि श्रद्धांजलि देकर मनाया गया। कार्यक्रम का संचालित कुल्टी मंडल भाजपा के नेता सह शिक्षक दिलीप गुप्ता ने किया। उन्होंने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि देश के सबसे कम उम्र के फांसी पर चढ़ने वाले क्रांतिकारी खुदीराम बोस का जन्म पश्चिम बंगाल के मेदनीपुर जिला में 3 दिसंबर 1889 को हुआ। उन्हें भारत को आजाद कराने के लिए क्रांतिकारी गतिविधियों में शामिल होने के लिए 11 अगस्त 1908 को मुजफ्फरपुर जेल में फांसी दे दी गई थी। वहीं कुल्टी विधानसभा के मंडल उपाध्यक्ष सह समाज सेवी टिंकु वर्मा ने कहा देश की आजादी की लड़ाई में एक ऐसा नाम भी दर्ज है, जिसने बहुत कम उम्र में अपने प्राण न्योछावर कर दिए, कुछ इतिहासकार उन्हें देश के लिए फांसी पर चढ़ने वाला सबसे कम उम्र का क्रांतिकारी कहा। क्रांतिकारी खुदीराम बोस जी ने हाथों में गीता लिए बेखौफ होकर फांसी पर चढ़ गए। फांसी दिए जाने के वक्त खुदीराम बोस की उम्र महज 18 साल 8 महीने और आठ दिन थी। क्रांतिकारी शहीद खुदीराम बोस के पुण्यतिथि पर भाजपा कुल्टी मंडल 3 के उपाध्यक्ष कवि सिंह, कुल्टी मंडल 4 के उपाध्यक्ष काजल दास विशेष रूप से उपस्थित थे।