दिनदहाड़े रिटायर्ड रेलवे कर्मचारी के घर में दुस्साहसिक लाखो की नकदी सहित जेवरात की चोरी
बर्नपुर। हीरापुर थाना क्षेत्र के छिन्नमस्ता इलाके में रविवार दिनदहाड़े रिटायर्ड रेलवे कर्मचारी आलोक कुमार नाग के घर में दुस्साहसिक चोरी की घटना हुई। चोरों ने लाखों की चोरी की वारदात को अंजाम दिया। सूत्रों के अनुसार पति पत्नी समेत परिवार के लोग तीन घंटे के लिए घर बंद कर पूजा करने मंदिर चले गये और उसी मौके का फायदा उठाकर अपराधियों ने पुलिस को खुली चुनौती देते हुए। दिनदहाड़े हुई इस चोरी की घटना से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया। इलाके के निवासी डरे हुए थे। बताया जा रहा है कि चोर रिटायर रेलकर्मी के बेडरूम की खिड़की का ग्रिल काटकर अंदर घुसे। फिर उन्होंने वहां अलमारियां और लॉकर तोड़ दिए और ढाई लाख रुपये नकद और कई लाख के सोने के आभूषण लूट लिए। बताया जाता है कि आलोक कुमार नाग अपने परिजनों के साथ कल्यानेश्वरी मंदिर पूजा करने के लिए गए थे। वहां से मैथन घूमने के लिए चले गए। शाम को जब लौट कर आए तो देखते हैं कि घर का पूरा सामान बिखरा पड़ा है। अलमारी के अंदर का लॉकर टूटा हुआ है। उन्हें एहसास हुआ कि घर में चोरी हो गई है मगर वहां कोई नहीं है। चोरों ने अलमारी से ढाई लाख रुपये के अलावा दो सोने की अंगूठियां, झुमके और एक कंगन चोरी कर लिया। बाद में पता चला कि एक कमरे की खिड़की का ग्रिल कटा हुआ है। चोर उस खिड़की के रास्ते घर में दाखिल हुए और बेडरूम को खंगाल डाला। मामले की शिकायत थाना में की गई है। पुलिस मामले की जांच शुरू कर दी गई है।