आसनसोल । हमारे देश के प्यारे जनता सुनो हमलोगों को पूर्ण रूप से आजादी चाहिए। जिसके अंतर्गत उस आजादी की रूपरेखा केवल पूरे देश के हित के लिए ही हो। आज हम अपनी आजादी का 78वां स्वतंत्रता दिवस मना रहे हैं। फिर भी हमें पूर्ण रूप से आजादी नहीं मिली है। कुछ लोगों द्वारा आरक्षण की राजनीति की जा रही है एवं कुछ लोगों द्वारा जातिगत वाद विवाद की राजनीति। यह हमारे देश के लिए अत्यंत ही दुर्भाग्यपूर्ण एवं हास्यास्पद है। उक्त बाते आसनसोल के व्यवसायी सुरेन जालान ने पत्रकारों से कही। उन्होंने कहा कि हमारे देश के विकास में कभी भी किसी प्रकार की कोई राजनीति नहीं होनी चाहिए। न्यायपालिका के विचारों का जल्द से जल्द निपटारा होना चाहिए। राष्ट्र के प्रति हर समय पक्ष और विपक्ष को एवं आम जनता को एकजुट होकर अपने धर्म के अनुसार सोच विचार करना चाहिए। देखा जा रहा है भारत आजादी के 77 वर्षों बाद बहुत उन्नतशील हुआ है, आधारों में। जरूरत है, इस 78 वें स्वतंत्रता दिवस पर उपरोक्त बातों को ध्यान में रखकर पूरी निष्ठा एवं कर्तव्य का परिवहन करते हुए हमें यह संकल्प लेना चाहिए कि अपनी पाई हुईं शान किसी गैर जिम्मेदाराना लोगों के हाथों में न जाने दें। चाहे वह भारत की जनता हो या विकसित कूटनीतिक देशों का दबदबा।
Video Player
Media error: Format(s) not supported or source(s) not found