आसनसोल । एसबीएफसीआई के एवलिन लॉज ऑफिस परिसर में स्वाधीनता दिवस के मौके पर अध्यक्ष वी के ढल ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया। मौके पर संगठन के सचिव जगदीश बागड़ी, अनिल जलन नवनीत बागड़ी, कनकधारा की अध्यक्ष अंजना कौर आदि उपस्थित थे। मौके पर राष्ट्रीय गीत गाए गए। बच्चों के बीच चाकलेट वितरण किया गया। मौके पर अध्यक्ष वी के ढल ने कहा कि आज हम स्वतंत्रता की 78वीं वर्षगांठ मना रहे हैं। यह उस आजादी का जश्न है, जिसे हमारे स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों ने 200 वर्षों के संघर्ष के बाद प्राप्त किया था। इसी दिन ब्रिटिश हुकूमत की बेड़ियों में जकड़ी भारत मां को मुक्ति मिली थी। हम हमारे महान क्रांतिकारियों के बलिदान को याद कर उन्हें नमन करते हैं।
Video Player
Media error: Format(s) not supported or source(s) not found