Shilpanchal Today

Latest News in Hindi

हड़ताल, जुलूस और प्रदर्शन… कोलकाता कांड के खिलाफ कल बंगाल से दिल्ली तक होगा विरोध

कोलकाता कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल की जूनियर डॉक्टर से दुष्कर्म और हत्या के मामले में शुक्रवार को फिर से बवाल मचने की संभावना है। ममता बनर्जी दोषी को सजा देने की मांग पर सड़क पर उतरेंगी, जबकि एसयूसीआई ने 12 घंटे बंद का आह्वान किया है। बीजेपी भी सड़कों पर उतरेगी। कोलकाता में आरजी कर मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल के सेमिनार हॉल से पिछले सप्ताह शुक्रवार की सुबह जूनियर डॉक्टर का शव बरामद किया गया था। सात दिनों के भीतर घटना ने नया मोड़ ले लिया है। मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल को हटाया जा चुका है। न्याय की मांग पर महिलाएं सड़क पर उतरी। कलकत्ता हाई कोर्ट ने रेप कांड की सीबीआई जांच के आदेश दिए हैं। इस बीच बुधवार रात जिस तरह से आरजी कर मेडिकल कॉलेज पर हमला किया गया, उसकी हर तरफ निंदा हो रही है। आंदोलन के मंच से लेकर अस्पताल के वार्ड तक तोड़ दिए गए हैं। ऐसे में शुक्रवार को कोलकाता शहर लगभग बंद रहने वाला है। कोलकाता के साथ-साथ देशभर के डॉक्टरों ने अनिश्चितकालीन हड़ताल का आह्वान किया है। इससे कोलकाता सहित देशभर में अस्पतालों में कामकाज ठप रहने की आशंका है। आरजी कर मेडिकल कॉलेज में जूनियर डॉक्टर की हत्या और रेप के खिलाफ डॉक्टर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। कोलकाता के साथ-साथ देश के अन्य शहरों में भी आधी रात को सड़क पर उतरकर प्रदर्शन किया गया था। इंडियन मेडिकल एसोसिएशन ने भी इस मामले को लेकर 17 अगस्त से देशभर में हड़ताल का ऐलान किया है। इस दौरान ओपीडी और इलेक्टिव सर्जरी की सेवाएं ठप रहेंगी।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *