रजत जयंती छात्रवृत्ति कार्यक्रम में आसनसोल नॉर्थ प्वाइंट स्कूल 4 वर्षो में 100 विद्यार्थियों को 1 करोड़ रुपया देगा छात्रवृत्ति
1 min read
आसनसोल । आसनसोल नॉर्थ प्वाइंट स्कूल अपने सपनों को सशक्त बनाने के लिए रजत जयंती छात्रवृत्ति कार्यक्रम आयोजित करेगा। अगले 4 साल में(2025 -2028) 25000 रुपया करके कुल 100 विद्यार्थियो को छात्रवृत्ति का लाभ देगा। यह छात्रवृत्ति दसवीं कक्षा के बोर्ड छात्रों के लिए है जो 90 फीसदी से अधिक नंबर प्राप्त करेंगे। प्रत्येक साल 25 लाख रुपया छात्रवृत्ति दिया जायेगा। चार वर्षो में 100 विद्यार्थियो को 1 करोड़ की छात्रवृत्ति दी जाएगी। दसवीं कक्षा के बोर्ड छात्रों के लिए आसनसोल नॉर्थ पॉइंट स्कूल में ग्यारहवीं कक्षा में प्रवेश दी जाएगी। आसनसोल नॉर्थ पॉइंट स्कूल के संस्थापक सह चेयरमैन सचिंद्रनाथ राय ने कहा कि प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को उच्च शिक्षा का खर्च वहन करने में वित्तीय चुनौतियों और कठिनाई का सामना करना पड़ता है। इसलिए वे उन्हें छात्रवृत्ति देकर वित्तीय मदद प्रदान करेंगे। उन्होंने कहा कि प्रतिभाशाली विद्यार्थी आर्थिक अभाव के कारण आगे की पठाई नहीं कर पाते हैं। वैसे विद्यार्थियों के लिए आसनसोल नॉर्थ पॉइंट स्कूल अपने रजत जयंती के अवसर पर यह छात्रवृत्ति देने की घोषणा की है।