अधिवक्ता स्व. राम अवतार डुमरेवाल के निधन पर आयोजित की गई शोकसभा
आसनसोल । टैक्स बार एसोसिएशन आसनसोल में मंगलवार अधिवक्ता स्व. राम अवतार डुमरेवाल(95) के निधन पर शोकसभा का आयोजन किया गया। उनकी तस्वीर पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी गई। मौके पर टैक्स बार एसोसिएशन अध्यक्ष माहिम चटोपाध्याय ने कहा कि दिवंगत डुमरेवाल जी एक जाने माने सीधे सरल स्वभाव के व्यक्ति थे। इनकम टैक्स अधिवक्ता के हिसाब से शिखर पर पहचान बनाए रखी थी। उनके निधन से वे लोग एक अच्छे अभिभावक को खो दिए। श्रद्धांजलि सभा में सचिव चंदन चट्टोपाध्याय, पूर्व अध्यक्ष लखेश्वर पांडेय, सीए प्रदीप घटक, सीए तपस मजूमदार सहित बार के लगभग समस्त सदस्य उपस्थित थे।