आसनसोल में पनप रहीं हैं अतिक्रमण कर अवैध दुकान लगाने की होड़
आसनसोल । इन दिनों सरकार की तरफ से देश में व्यापार को बढ़ावा देने के लिए कई नई परियोजनाएं लायी जा रहीं हैं। व्यापारी वर्ग को कई सुविधाएं दी जा रहीं हैं जिससे कि वह व्यापार को अच्छी तरह से स्थापित कर सकें । लेकिन पूरे भारतवर्ष में सबसे आसान एवं फायदेमंद व्यवसाय अगर कहीं हो सकता है तो एक ही स्थान है और वह है पश्चिम बंगाल का आसनसोल शहर। व्यापार करने के लिए एक तरफ जहां अन्य शहरों में पचास तरह की औपचारिकताएं करनी होतीं हैं वहीं आसनसोल आकर व्यापारियों कों चाहिए तो सिर्फ एक खाली जगह। भारत के अन्य शहरों में जहां एक छोटी सी जगह के लिए ही हजारों रुपये का किराया देना होता है यहां आपको न कोई दुकान किराए पर लेनी है और न ही खरीदनी है। बस खाली जगह पर आराम से दुकान बनाईये, शटर लागाईये, लाइट लगाईये और जिस चीज का चाहे व्यवसाय शुरू कर लिजिए। न कोई रोकने वाला न कोई टोकने वाला। प्रशासन का तो
जैसा नामों निशान नहीं हैं। आराम से व्यवसाय कीजिये। न तो नगर निगम को टैक्स देना है और न ही जीएसटी बाबद राज्य एवं केन्द्र सरकार को ही कुछ देने का झंझट। आसनसोल के व्यापारी वर्ग का कहना है कि पहले तो इस तरह की दुकानें बाजार क्षेत्र में ही दिखती थी। लेकिन अब तो हर कोने में ही इस तरह की दुकानों की भरमार हो गई है। इनका कहना है कि मुर्गाशाल में एक मारूति शोरूम के सामने इसी तरह की एक शानदार दुकान बन रही है। इस दुकान को बनता देख अब टैक्स, जीएसटी सहित तमाम औपचारिकताओं को पुरा कर दुकान चलाने वाले दुकानदारों को लग रहा है कि अपनी दुकानों मे ताला लगाकर वह भी इसी तरह की दुकान खोल ले। न महंगा दुकान बनाने का खर्च, न ट्रेड़ लाइसेंस , न प्रापर्टी टैक्स और न जीएसटी का लफड़ा। तो फिर देर किस बात कि? चले आईये सिटी ऑफ ब्रदरहुड यानी आसनसोल में और सिर्फ भाईचारगी के बल पर व्यापार करिए। मुस्कराइए आसनसोल आपका स्वागत करता है।