विष्णुदेव नोनिया के साथ दुर्व्यवहार एवं उनकी गाड़ी में तोड़फोड़ करने का आरोप
अंडाल । ईसीएल के झांझरा एरिया में केकेएससी श्रमिक संगठन के समर्थकों ने एचएमएस श्रमिक संगठन के वेलफेयर बोर्ड के सदस्य एवं पश्चिम बर्दवान जिला परिषद के उपाध्यक्ष विष्णुदेव नोनिया के साथ दुर्व्यवहार किया एवं उनकी गाड़ी में तोड़फोड़ की। इस हरकत के लिए विष्णुदेव नोनिया ने केकेएससी श्रमिक संगठन के महामंत्री की और इशारा करते हुए इस तरह के कार्य की घोर निंदा करते हुए कहा कि एक श्रमिक संगठन होने के नाते इस तरह का व्यवहार किसी के साथ करना उचित नहीं है। उन्होंने कहा कि कंपनी केकेएससी श्रमिक संगठन को वेलफेयर बोर्ड में नहीं रखी है। जेबीसीसीआई में भी नहीं रखी है तो इसके लिए दूसरे श्रमिक संगठन को दोषी ठहरना उचित नहीं है। वह कंपनी से बात करें इन सभी जगह पर अपने संगठन का सदस्यता लेने के लिए कुछ नियम कानून है, कैटिगिरिया है, जिससे पूरा करना पड़ता है। ऐसा न करके दूसरे श्रमिक संगठन को दोषी ठहरना उचित नहीं है। इस घटना को लेकर पुलिस के पास प्राथमिकता दर्ज कराऊंगा और इस घटना का जिम्मेवारी केकेएससी श्रमिक संगठन के उच्च स्तर पर बैठे नेता का है। इस विषय में खान श्रमिक कांग्रेस से संबंधित बीएमएस श्रमिक संगठन के संयुक्त महामंत्री धनंजय पांडेय ने कहा कि इस तरह के घर घटना सर्वनायक है, जिसकी जितनी निंदा की जाए कम है। केकेएससी श्रमिक संगठन कंपनी का रूल्स पूरा नहीं कर पा रही है। वह अपना जगह नहीं बन पा रही है तो इसमें दूसरे श्रमिक संगठन के लोगों को दोष देना उचित नहीं है। केकेएससी श्रमिक संगठन के जो भी उच्च स्तरीय नेता उनको इस विषय पर संज्ञान लेना चाहिए। इस विषय में केकेएससी श्रमिक संगठन के झांझरा एरिया के सेक्रेटरी बिंदु कुमार जोश ने कहा कि केकेएससी श्रमिक संगठन बहुत बड़ा श्रमिक संगठन है। इस संगठन में 40 हजार से भी ज्यादा श्रमिकों ने सदस्यता ली है। ईसीएल के सभी कोलियारियों में केकेएससी श्रमिक संगठन के ज्यादा सदस्य हैं फिर भी हम लोगों को वेलफेयर बोर्ड एवं जेबीसीसीआई में बैठने नहीं दिया जाता है। इसके लिए हम लोग विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं।