बकाया एवं वर्तमान सम्पत्ति कर पर कुल राशि पर 10 फीसदी की छूट आगामी 30 दिनों तक
आसनसोल । निगम के बोर्ड बैठक में लिये गये निर्णय के अनुसार. दिनांक 22/08/2024 को बकाया एवं वर्तमान सम्पत्ति कर पर कुल राशि पर 10 फीसदी की छूट अनुमन्य की जायेगी। इस छूट के लागू होने से पहले, यदि कोई चालू वर्ष (2024- 2025) का कर जमा करता है तो उसे वर्ष 2025-2026 के दौरान वर्तमान कर के भुगतान पर 10 फीसदी की छूट दी जाएगी। संपत्ति कर बकाया रखने वाले सभी संबंधितों से अनुरोध है कि वे निम्नलिखित तालिका के अनुसार 23/08/2024 से 30 (तीस) दिनों के भीतर अपना बकाया जमा करें। यह कर जमुरिया, रानीगंज, रेलपार,
सुकान्त मैदान, बीएनआर मोड़, काली पहाड़ी, बर्नपुर,
कुल्टी में जमा किया जाएगा।