आसनसोल । भारी बारिश से आसनसोल शहर बाढ़ जैसी स्थिति हो गई। निगम के ड्रेनेज व्यवस्था की पोल खुल गई। शहर के कई इलाकों का संपर्क मुख्य शहर से टूट गया। लोग दोनों और फंसे रहे। वहीं बारिश ने एक बार फिर पूरी ड्रेनेज व्यवस्था की पोल खोल कर रख दी। शहर के हटन रोड इलाके, आर्य सारणी रोड में लोगों के घर और दुकानों में पानी घुस गया। जिससे भारी नुकसान हुआ है। वहीं मुर्गाशाल के दिलदारनगर इलाके में भी काफी जल जमा हुआ। रेलपार महुआ डंगाल में भी जल जमाव से लोगों को परेशानी हुई। आसनसोल स्टेशन रोड पर पूरा पानी भर गया था। जिसके कारण वाहनों का आवागमन ठप हो गया। स्टेशन रोड का संपर्क शहर से टूट गया। वहीं रेलपार के बरुआ बाजार से लेकर धादका रोड तक जाम लग रहा। सेनरेले रोड स्थित रेलवे पुल में भी पानी भर गया। कल्याणपुर हाउसिंग में भी पुल पानी में डूब गया। वहीं गारुई नदी भी उफान पर था। जल जमाव को लेकर लोगों में भारी आक्रोश देखा गया। लोगों का कहना है कि शहर में ड्रेनेज को लेकर कोई ठोस व्यवस्था नहीं है। इसका प्रमाण है। वहीं साफ सफाई को लेकर भी गंभीरता नहीं बरती जाती है। लोगों को पैसे देकर नाला की सफाई करानी पड़ती है। स्थानीय पार्षद को बोलने पर कोई कार्रवाई नहीं होती है। निगम में शिकायत पर भी कोई असर नहीं पड़ता है।
Video Player
Media error: Format(s) not supported or source(s) not found