विद्यापति योग शिविर में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया नंद उत्सव
दुर्गापुर । स्टील टाउनशिप बी-जोन की विद्यापति योग शिविर में नंद उत्सव हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।भगवान कृष्ण की जन्मोत्सव पर सभी ने पूजा अर्चना की।उसके बाद योग शिविर की सभी महिलाओं ने राधा और गोपीनी बनकर श्री कृष्ण भगवान की भक्ति में मग्न होकर लीलाएं की। मौके पर वृंदावन जैसी दृश्य देखने को मिला। उनकी भक्ति पर चर्चा की गई। सभी ने नंद उत्सव का आनंद उठाया। भगवान श्रीकृष्ण को भोग लगाया गया। उसके बाद सभी भक्तों ने एक साथ बैठकर प्रसाद के रूप में भोग ग्रहण किया। इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से योग गुरु प्रसाद माइती, समाजसेवी प्रणय राय, डीएसपी अस्पताल के सहायक महाप्रबंधक और फिजियोथेरेपी विभाग के प्रभारी तपन बाद्याकर, महिला योग गुरु स्वरसती, सोनाली सुबर्णा, सुचित्रा सहित विशिष्ट व्यक्तिगण मौजूद थे।