निघा दो दुकान और एक घर मे चोरी, सीसीटीवी में कैद चोर, थाना में शिकायत
आसनसोल । सोमवार की रात जामुड़िया थाना अंतर्गत श्रीपुर फाड़ी क्षेत्र के निघा बाजार में अनमोल केक पार्लर में चोरी की घटना को एक चोर ने अंजाम दिया।यह घटना पूरी सीसीटीवी में कैद हो गई। दुकान की मालकिन मनमीत कौर ने कहा कि दुकान बंद करने के बाद वह चाबी एक गोदाम में रख देती हैं। गोदाम से खिड़की का रेड निकालकर चाबी को पहले चोरी किया। चोर चाबी से सटर को खोलकर यहां से कुछ रुपए एवं कुछ कीमती सामान निकले एवं ऊपर घर में भी उसने कीमती सामान चांदी के सिक्के और भी कई चीजे के साथ-साथ जो चांदी की भगवान की मूर्ति थी। वह भी चोरी कर ले गया चोर। कुल मिलाकर तकरीबन कैश और सामान मिलकर 45000 से ऊपर की चोरी हुई है। जो चोर चोरी करके ले गया, इसकी शिकायत जब श्रीपुर फाड़ी में करने के लिए गए तो उन्होंने कहा आप जामुरिया थाना चला जाए फिर जामुरिया थाना में जाकर इसकी शिकायत की गई और पुलिस ततपर हुई। फिलहाल पुलिस इस पूरी घटना की जानकारी ले रही है और जांच कर रही है। लेकिन इस तरह की घटना से हम लोग डरे हुए हैं। सहमे हुए हैं। छोटी सी दुकान है। उसे पर भी अगर चोरी हो जाती है तो हम लोग कमाएंगे क्या और खाएंगे क्या। स्थानीय लोगों का आरोप है कि यहां पर रात के समय में नाइट गार्ड रखा गया है। एक चोर आकर पुरी घटना को अंजाम देता है। आज इस दुकान में हुई है। कल को हमारी दुकानों में भी हो सकती है। पुलिस को तुरंत इस पर कार्रवाई करनी होगी और आरोपी चोर को पकड़ाना होगा।