थैलेसीमिया फ्री वर्ल्ड बनाने को लेकर सेमिनार आयोजित
आसनसोल । आसनसोल क्लब में रोटरी कोलकाता साउथ वेस्ट और रोटरी कोलकाता सन सिटी की तरफ से संयुक्त रूप से थैलेसीमिया फ्री वर्ल्ड को लेकर एक सेमिनार का आयोजन किया गया। मौके पर किस तरह से आने वाले पीढ़ी को थैलेसीमिया से बचाया जा सके इसके बारे में जानकारी दी गई। यहां पर कई सांस्कृतिक कार्यक्रम भी हुए जिनके जरिए भी थैलेसीमिया फ्री वर्ल्ड बनने को लेकर संदेश दिया गया। इस बारे में पत्रकारों को जानकारी देते हुए दीप्तार्घो बसु ने बताया कि आज थैलेसीमिया फ्री वर्ल्ड बनने को लेकर रोटरी क्लब के सदस्यों के साथ एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। उन्होंने कहा कि उनका उद्देश्य बंगाल में जितने भी मैरिज रजिस्टार हैं। उनके बीच जागरूकता फैलाना है। ताकि शादी से पहले अगर होने वाले पति-पत्नी इस बात की जांच करवा ले कि वह थैलेसीमिया के वाहक है या नहीं तो थैलेसीमिया फ्री वर्ल्ड बनाने का सपना जरूर पूरा होगा। उन्होंने बताया कि थैलेसीमिया एक ऐसी बीमारी है जो जन्म से ही होती है। माता और पिता अगर दोनों है इसरोग के वाहक हैं तो उनके संतान भी जरूर इस रोग से पीड़ित होगी। ऐसे में शादी से पहले अगर होने वाले पति-पत्नी में से कोई एक भी इस बात की जांच करवा लेता है कि वह इस बीमारी के वाहक है या नहीं तो निश्चित तौर पर आने वाली संतान इस बीमारी से मुक्त होगी। इसलिए उन्होंने कहा कि आने वाले वर्षों में बंगाल के सभी मैरिज रजिस्ट्रार को इस बारे में जागरूक किया जाएगा। ताकि भविष्य में थैलेसीमिया फ्री वर्ल्ड बनाने का सपना पूरा हो। मौके पर जिला परिषद अध्यक्ष विश्वनाथ बाउरी, उद्योगपति सह समाजसेवी पवन गुटगुटिया, अधिवक्ता एस एस सारंग सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।