महिलाओं ने नागरिक रैली निकाल कर दोषियों की फांसी की सजा की मांग
आसनसोल । आरजी कर मामले में न्याय की मांग करते हुए रविवार की शाम रामसायर मैदान के सामने से अघोरी पाड़ा की महिलाओं ने एक विरोध रैली निकाली। रैली झूमा राय और मऊ राय के नेतृत्व में निकाली गई। यह रैली रामशायर मैदान के पास से शुरू हुई और मैदाकल मोड़ तक गई। इसके बाद यह वापस रामसायर मैदान के पास आकर समाप्त हो गई। इस संदर्भ में झूमा राय ने कहा कि जिस तरह से कोलकाता में महिला डॉक्टर से दुष्कर्म कर हत्या की गई है। उसकी जितनी निंदा की जाए वह कम है। उन्होंने दोषियों को जल्द से जल्द चिन्हित कर फांसी देने की मांग की। उन्होंने कहा कि महिला सुरक्षा को सुनिश्चित करने के लिए तथा इस मामले में सभी आरोपियों को पकड़ कर कड़ी से कड़ी सजा देने की मांग की।