अंडाल । अंडाल थाना के बाबाईसोल इलाके में ईसीएल कर्मी धनंजय चंद्रा(48) ने अपनी पत्नी बसंती चंद्रा की गला दबाकर कर खुद फांसी लगाकर की आत्महत्या। सूत्रों के अनुसार पारिवारिक अशांति के कारण यह घटना हुई है। यह घटना गुरुवार की सुबह की है। स्थानीय सूत्रों के अनुसार, पति-पत्नी इस बात को लेकर अक्सर परेशान रहते थे कि उनकी शादी को लगभग 22 साल हो गए थे, लेकिन उनके कोई संतान नहीं थी, इसलिए संभवतः यह हत्या हुई है। पुलिस सूत्रों के अनुसार, मृतक झांझरा कोलियरी का कर्मी था। बाबूइसोल कोलियरी क्वार्टर में लंबे समय से रह रहा था और खदान कर्मी होते हुए भी वह अपनी पत्नी पर पैसे के लिए दबाव बनाता था, जिसके कारण अशांति थी, लेकिन पुलिस जांच कर रही है।
Video Player
Media error: Format(s) not supported or source(s) not found