आसनसोल । आगामी 6 से 12 तारीख तक आसनसोल गौशाला में मुरारका परिवार की ओर एवं आसनसोल महावीर स्थान सेवा समिति के सहयोग से सात दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा ज्ञानयज्ञ का आयोजन होने वाला है। भागवत कथा के मद्देनजर गुरुवार जीटी रोड बड़ा पोस्ट ऑफिस के पास स्थित महावीर स्थान मंदिर से गाजे बाजे के साथ शोभायात्रा निकाली गई। उसके उपरांत मंदिर में निरंजन शास्त्री, कृष्णा पंडित सहित पांच पंडितों के द्वारा यजमान और 300 कलश की विधिवत पूजा की गई। उसके बाद यजमान बालकिशन मुरारका ने स्वामी आत्मप्रकाश जी महाराज का पूजन कर आशीर्वाद लिया। उसके बाद गुरुजी रथ पर सवार होकर कलश यात्रा की शुभारंभ किए। शोभायात्रा में गुरुजी को जीटी रोड के किनारे दोनों तरफ देखने वालों की भीड़ देखने लायक थी। शोभायात्रा महावीर स्थान मंदिर से शुरू होकर जीटी रोड होते हुए निगम मोड़, राहा लेन, सीएमसी क्लब होते हुए आसनसोल गौशाला पहुंची। कथा स्थल के पास महिलाओं ने कलश स्थापना की। मौके पर निगम के चेयरमैन अमरनाथ चटर्जी, बालकिशन मुरारका का पूरा परिवार, मोहन केशव भाई सहित पटेल परिवार, अरुण शर्मा, राजकुमार अग्रवाल, मंजू देवी, मुकेश शर्मा, टुनटुन गाडियां, बिमल जालान, प्रेमचंद केशरी, मुकेश पहचान, बासुदेव शर्मा, प्रकाश अग्रवाल, अक्षय शर्मा, रौनक जालान सहित सैंकड़ों महिलाएं व पुरुष भक्त उपस्थित थे।
Video Player
Media error: Format(s) not supported or source(s) not found