गणेश पूजा को लेकर किया गया खूंटी पूजा
1 min read
आसनसोल । जीटी रोड महावीर स्थान मंदिर में महावीर स्थान श्री गणेश पूजा समिति की तरफ से गुरुवार गणेश पूजा को लेकर खूंटी पूजन किया गया। इस संदर्भ में संस्था के सचिव संजय जालान ने कहा कि महावीर स्थान श्री गणेश पूजा समिति की तरफ से खूंटी पूजन का आयोजन किया गया। पंडित गौरव मिश्रा और पंडित अभिनाथ मिश्रा द्वारा पूजा किया गया। 7 तारीख को गणेश पूजा का आयोजन किया जाएगा। सुबह 10 से पूजा की शुरुआत होगी। शाम को आत्म प्रकाश जी महाराज के हाथों से दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रमों की शुरुआत होगी। जिसमें मेयर विधान उपाध्याय, चेयरमैन अमरनाथ चटर्जी, उपमेयर अभिजीत घटक के अलावा तमाम विशिष्ट लोग उपस्थित रहेंगे। उन्होंने कहा कि प्रतिदिन कोई न कोई धार्मिक अनुष्ठान का आयोजन होगा। इसमें भजन कीर्तन, 56 भोग, चंडी पाठ मंगल पाठ जैसे कार्यक्रमों का आयोजन होगा। प्रसाद वितरण भी किया जाएगा। 11 तारीख को बाबा की शोभायात्रा निकलेगी और विसर्जन होगा। उन्होंने आसनसोल के लोगों से ज्यादा से ज्यादा संख्या में इन कार्यक्रमों में शामिल होने का आव्हान किया। उन्होंने कहा कि गणेश पूजा का यह 36वां साल है।