स्वनिर्भर गोष्ठी की महिलाओं को प्लेटफार्म देने के लिए एक दिवसीय एग्जिबिशन सह सेल 14 को
आसनसोल । रोटरी क्लब आसनसोल ग्रेटर के सहयोग से गार्गी चटर्जी आगमोनी बैनर के तले दुर्गापूजा और दिवाली के मद्देनजर आसनसोल क्लब में आगामी 14 सितंबर को एक दिवसीय एग्जिबिशन सह सेल लगाने जा रही है। एग्जिबिशन सह सेल में कुल 22 स्टॉल रहेगा। उक्त बात की जानकारी गार्गी चटर्जी ने खुद पत्रकारों को दी। उन्होंने कहा कि एग्जिबिशन सह सेल का उद्घाटन मुख्य अतिथि मेयर विधान उपाध्याय, अड्डा के चेयरमैन कवि दत्ता, निगम के चेयरमैन अमरनाथ चटर्जी, सुचिस्मिता उपाध्याय, सोमनाथ बिस्वाल संयुक्त रूप से करेंगे। एग्जिबिशन सह सेल सुबह 10.30 बजे से शाम 8.30 बजे तक चलेगा। एग्जिबिशन सह सेल में बच्चों के लिए रैंप शो और ड्राइंग प्रतियोगिता की जाएगी। पुरस्कार भी दी जाएगी। वहीं महिलाओं के लिए खाना पकाने की प्रतियोगिता होगी। महिलाएं अपनी पसंद की खाना पकाएगी। इसके अलावा नृत्य एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम किया जायेगा। गार्गी चटर्जी ने कहा कि स्वनिर्भर गोष्ठी की महिलाओं को पूजा के पहले एक प्लेटफार्म देने का प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि प्लेटफार्म मिलने से महिलाए अपने व्यवसाय को बढ़ा सकती है। इससे महिलाएं और पारदर्शी बनती है। इस एग्जिबिशन सह सेल से स्वनिर्भर महिलाएं अपने आप को प्रमोट करती है। मेला में मनोरंजन के भी आयोजन रहेगा। अंत में उन्होंने कहा की इतने बड़े कार्यक्रम करने में रोटरी क्लब आसनसोल ग्रेटर के कन्वेनर सुजाता मुखर्जी का पूरा सहयोग है। उनके सहयोग के बिना वे इस कार्यक्रम को सफल नहीं कर सकती है। उन्होंने सहयोग के लिए सुजाता मुखर्जी को बहुत बहुत धन्यवाद दिया।