आरजी कर मामले में भाकपा का प्रतिवाद सभा
आसनसोल । कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल में महिला चिकित्सक से दुष्कर्म और उसकी हत्या किए जाने के खिलाफ बुधवार आसनसोल के हाटन रोड मोड़ लेनिन मूर्ति के सामने भाकपा द्वारा विरोध प्रदर्शन किया गया। इस मौके पर यहां पार्टी के तमाम बड़े नेता और कार्यकर्ता मौजूद थे। इन्होंने वी वांट जस्टिस के बैनर लेकर प्रदर्शन किया। मौके पर प्रदेश कमेटी के सचिव तापस सिन्हा ने कहा कि इस घटना को एक महीने से भी ज्यादा हो गया है लेकिन अभी तक असली दोषियों का पता नहीं चल पाया है और उन्हें सजा देने का कोई इंतजार नहीं किया गया है। उन्होंने कहा कि जल्द से जल्द उसे हत्याकांड के दोषियों को सजा दी जाए। उन्होंने कहा कि वर्तमान में पूरे बंगाल में महिला सुरक्षा नाम की कोई चीज नहीं है और एक अस्पताल में कार्यरत महिला डॉक्टर से दुष्कर्म और उसकी हत्या इसका प्रमाण है। मौके पर जिला कमेटी सचिव गुरुदास चक्रवर्ती, सिंचन बनर्जी, सुशोभन बनर्जी, विनोद सिंह, राजू राम, हेमंत मिश्रा सहित अन्य मौजूद थे।