ट्रॉली बैग के बदले लाइन बॉक्स की मांग पर धरना प्रदर्शन
आसनसोल । आसनसोल डीआरएम कार्यालय के सामने ऑल इंडिया गार्ड काउंसिल की ओर से धरना प्रदर्शन किया गया। मौके पर ट्रेन मैनेजर दिनेश पंडित ने कहा कि रेलवे प्रबंधन द्वारा लाइन बॉक्स हटाकर ट्रॉली बैग इस्तेमाल करने की बात कही जा रही है जो उनको स्वीकार नहीं है। उन्होंने कहा कि लाइन बाक्स भारी संख्या में ऐसे समान रहते हैं जो सुरक्षा से संबंधित हैं। उनमें एक डेटोनेटर भी रहता है। रेलवे प्रशासन की तरफ से कहा जा रहा है कि अब ट्रेन मैनेजर को यह ट्रॉली बैग खुद अपने घर लेकर जाना होगा और फिर काम के समय इसे लेकर आना होगा। यह ट्रेन मैनेजरों को स्वीकार्य नहीं है क्योंकि कहीं न कहीं यह उनके पद मर्यादा के समान नहीं है। इसके अलावा यह बेहद खतरनाक भी है क्योंकि जो डेटोनेटर उसमें होता है वह फट सकता है। घर ले जाने पर कोई बड़ी दुर्घटना हो सकती है। इसके अलावा लाइन बॉक्स या ट्रॉली बैग में सुरक्षा से संबंधित जो सामग्रियां होती हैं। उनका वजन इतना ज्यादा होता है कि उसे ले जाना फिर ले जाना संभव नहीं है। पहले ट्रेन के जरिए इन्हें एक जगह से दूसरी जगह ले आना ले जाना किया जाता था। लेकिन अब ट्रॉली बैग में भरकर ट्रेन मैनेजर को इन्हें ले जाना ले आना करना पड़ेगा जो कि संभव नहीं है। इसी के खिलाफ धरना प्रदर्शन किया गया।