राहा लेन में मोबाइल दुकान का शटर काटकर चोरी
आसनसोल । आसनसोल दक्षिण थाना से कुछ सौ मीटर दूर राहा लेन स्थित एक मोबाइल दुकान मोबाइल को अपराधियों ने शटर काट कर चोरी का अंजाम दिया। गुरुवार सुबह आसपास के दुकानदारों ने दुकान के मालिक को सूचना दी कि दुकान के शटर खुला हैं। सूचना मिलते ही दुकान के मालिक और कर्मचारी मौके पर पहुंचे और देखा कि शटर कटा हुआ है। दुकान के अंदर सारा सामान बिखरा पड़ा हुआ है। घटना की जानकारी पुलिस को दी गई। चोरी का सही आकलन अभी तक नहीं पाया है, लेकिन माना जा रहा है कि दुकान से कीमती मोबाइल फोन और अन्य उपकरण चोरी हुए हैं। पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है। सीसीटीवी खंगाला जा रहा है। इस चोरी की घटना से स्थानीय व्यवसायियों में चिंता है। दुकान मालिक का कहना है कि गुरुवार को दुकान बंद रहता है। कल रात को वह ठीकठाक ही दुकान बंद कर गये थे। राहा लेन के दुकानदारों में सुरक्षा को लेकर डर हो गया है। पूजा आ रहा है।