आसनसोल । आसनसोल में बढ़ते प्रदूषण को रोकने के लिए लायंस क्लब ऑफ आसनसोल नॉर्थ की तरफ से गुरुवार आसनसोल के दो स्कूल डीएवी मॉडल पब्लिक स्कूल और इंडिया इंटरनेशनल स्कूल में 100 से ज्यादा पौधे लगाए गए। इस मौके पर यहां लायंस क्लब ऑफ आसनसोल नॉर्थ की तरफ से तपन मजूमदार, कुंतल पुईतुंडी, सुरंजन धर, अभिषेक गुप्ता, सुभाष बनर्जी, मिहिर गुहा, कन्हैदास सिद्धार्थ राय तथा दोनों स्कूलों के प्रिंसिपल उपस्थित थे। मौके पर लगभग 100 पौधे लगाए गए। इस मौके पर संगठन के सदस्यों ने कहा कि जिस तरह से वातावरण में प्रदूषण फैल रहा है। इससे बचने का एक ही उपाय है कि ज्यादा से ज्यादा पौधारोपण किया जाए। उनके संगठन की तरफ से आसनसोल के दो स्कूल में पौधारोपण अभियान चलाया गया। डीएवी माडल पब्लिक स्कूल और इंडिया इंटरनेशनल स्कूल में लगभग सौ पौधे लगाए गए। उन्होंने कहा कि स्कूल में इस अभियान को करने का उद्देश्य यह है कि यहां के बच्चे हैं पौधों के निगरानी करेंगे और बच्चों के बीच पर्यावरण को लेकर अभी से जागरूकता फैलाने के लिए स्कूलों में यह कार्यक्रम किया गया।
Video Player
Media error: Format(s) not supported or source(s) not found