8 तारीख से लापता युवक की कोई सुराग नहीं परिवार वाले कर रहे हैं तलाश
दुर्गापुर । दुर्गापुर डीबीसी कॉलोनी के ए जॉन का रहने वाला टोटो चालक रविंद्र बाउरी बीते 8 तारीख से लापता है। दुर्गापुर थाना में लिखित शिकायत दर्ज कराई गई है। वह रोजमर्रा की जिंदगी टोटो चलाकर परिवार का पालन पोषण करता था। लेकिन 8 तारीख को अचानक घर छोड़कर चला गया। वही उसके परिवार वाले के तरफ से हर जगह तलाश की जा रही है। उसके बाद भी उसे युवक का कोई पता नहीं चल रहा है। वही रविंद्र बाउरी की बहन ने बताया कि मेरा भाई हमेशा कहता था कि वह जिंदगी से संन्यास ले लेगा नहीं तो वह हिमालय चला जाएगा मगर हम लोग उसकी बात को कभी गंभीरता से नहीं लिए और अचानक से एक दिन वह घर से लापता हो गया जिसकी शिकायत हम लोगों ने दुर्गापुर थाना में की है और हम लोग अपनी तरफ से भी अपने भाई को तलाश कर रहे हैं। हम लोग चाहते हैं कि किसी तरह भी मेरा भाई हम लोगों के परिवार के बीच में चला आए।