जीटी रोड पर गिरा पेड़, आवागमन ठप
आसनसोल । बीते 24 घंटे से लगातार हो रही बारिश और तेज हवाओं के कारण आसनसोल लारेटै स्कूल के निकट एक बड़ा पेड़ जीटी रोड पर गिर गया। सूचना पाकर ट्रैफिक पुलिस और यूनियन नेता राजू अहलूवालिया मौके पर पहुंचे। उन लोगों ने मेयर को सूचना दी। राजू अहलूवालिया ने कहा कि बड़ा सा पेड़ जीटी रोड पर गिरा है जिसके कारण आवागमन बाधित हो गया है। ट्रैफिक पुलिस आई है और स्थिति संभालने का प्रयास की। मेयर को उन्होंने सूचना दी। उन्होंने कहा है कि जल्द निगम टीम जा रही है।