आसनसोल से गुजरने वाली तीसरे वंदे भारत ट्रेन का परिचालन शुरू
आसनसोल । आसनसोल रेलवे स्टेशन पर रविवार तीसरे वंदे भारत ट्रेन का परिचालन शुरू हुआ। गया से हावड़ा के बीच चलने वाली यह वंदे भारत ट्रेन आसनसोल में शाम 6.45 पर पहुंचेगी आज पहले दिन यह ट्रेन दोपहर 3.30 के आसपास आसनसोल रेलवे स्टेशन के पांच नंबर प्लेटफार्म पर पहुंची जहां पर आसनसोल दक्षिण की विधायक अग्निमित्रा पाल विशेष रूप से उपस्थित थी। इसके अलावा आसनसोल रेलवे स्टेशन के तमाम अधिकारी भी यहां मौजूद थे। विधायक ने वंदे भारत ट्रेन के यहां पहुंचने पर इंजन के सामने पूजा अर्चना की यहां पर कई सांस्कृतिक कार्यक्रम भी हुए वंदे भारत ट्रेन के आसनसोल से चलने पर स्टेशन और प्लेटफार्म पर मौजूद यात्रियों में भारी खुशी देखी गई। यहां पर उपस्थित भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के समर्थन में जयकारे लगाए गए। अग्नि मित्रा पाल ने झंडा दिखाकर वंदे भारत ट्रेन को रवाना किया। इस मौके पर विधायक ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश को सही मायने में विकसित बनाने के लिए जी तोड़ कोशिश कर रहे है। उन्होंने कहा कि बंगाल के प्रति भी नरेंद्र मोदी का विशेष स्नेह है वह हमेशा चाहते हैं कि पूरे देश के साथ-साथ बंगाल भी तरक्की करे। इसलिए रेलवे की परियोजनाओं में बंगाल को ज्यादा से ज्यादा सम्मिलित किया जाता है। आसनसोल के लिए यह बड़े गर्व की बात है कि एक और वंदे भारत ट्रेन का परिचालन आसनसोल रेलवे स्टेशन से होकर होगा। यही इस बात का सबूत है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्र सरकार के लिए आसनसोल का क्षेत्र कितना महत्व रखता है।