आसनसोल को अतिक्रमण मुक्त कराने के लिए व्यवसाईयों ने गठित की ज्वाएंट एक्शन कमेटी
आसनसोल । आसनसोल में अब गली तो छोड़िए आसनसोल की लाईफ लाइन समझे जाने वाले जीटी रोड में भी बढ़ते अतिक्रमण ने अब शहर में जीना और व्यवसाय दोनों को मुश्किल बना दिया है। विभिन्न संस्थाओं द्वारा कई बार प्रशासन से इसपर नकेल कसने की अपील करने के बाद भी प्रशासन और नगरनिगम ने कोई कार्यवाई नहीं की है। सोमवार को एक निजी संस्थान के सभागार में बैठक की गई। यहां इन संस्थाओं ने एकजुट होकर आसनसोल को अतिक्रमण मुक्त करने का प्रण लिया। आसनसोल चेम्बर कॉमर्स, पश्चिम बर्दवान फेडरेशन ऑफ ट्रेड एंड इंडस्ट्रीज, आसनसोल मर्चेंट्स चेम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडुस्ट्रीज, आसनसोल मेगासिटी सिटिजन फ़ोरम, होटल ओनर्स एसोसिएशन, आसनसोल और क्रेडाई आसनसोल ने मिल कर एक 8 सदस्यों की जॉइंट एक्शन कमेटी जैक का गठन किया। कमेटी में वी के ढल, शम्भुनाथ झा, सुब्रत चैटर्जी (बुलु दा), जगदीश बागडी, अनिल जालान, मोनिंदर कुंद्रा, सौमेन चैटर्जी, निखलेश उपाध्याय को नामांकित किया गया। दुर्गापूजा के बाद यह कमिटी अब संयुक्त रूप से पहले पश्चिम बर्दवान जिला शासक के माध्यम से राज्य सरकार से न्याय की गुहार लगाएगी। इससे भी मसला हल नहीं हुआ तो बाध्य हो कर जैक को बड़े पैमाने पर आंदोलन करने के साथ साथ अदालत का दरवाजा भी खटखटाना पड़ेगा।