कोलियरी क्षेत्र में एक और भूधंसान, इलाके में दहशत
अंडाल । शुक्रवार को अंडाल थाना अंतर्गत काजोरा इलाके के जामबाद इलाके में भूधंसान से इलाके में दहशत फैल गयी। जहां हादसा हुआ वहां से आईसीडीएस केंद्र और बस्तियां कुछ दूरी पर हैं। स्थानीय निवासी ईसीएल प्रबंधन से नाराज हैं। पुनर्वास नहीं होने पर बड़े आंदोलन की धमकी। इस दौरान बहुला ग्राम पंचायत के उपप्रधान बीर बहादुर सिंह ने कहा कि जामबाद मोड़ में आज सें तीन साल पहले भी जमीन धसने से एक महिला की मौत हो गई थी और आज फिर एक घटना दखने को मिला। यह सब ईसीएल प्रबंधक की लापरवाही के वजह सें घटना घट रही हैं। उन्होंने कहा की इस मामले पर अगर ईसीएल कोई कदम नहीं उठाएगी तो वे लोग बड़ा आंदोलन करेंगे। दूसरी और जामबाद ओसीपी के एजेंट स्वरूप दे ने कहा कि इस मामले को गंभीरता सें ली जाएगी और जामबाद वासी का पुनर्वास पर जल्द सें जल्द काम किया जायेगा।