कुआं से किशोर का शव बरामद, सनसनी
अंडाल । अंडाल थाना अंतर्गत बनबहाल फाड़ी अंतगर्त बहुला शिव मंदिर परिसर में एक कुआं से शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। किशोर का पहचान जीत सिंह(14) बताया जा रहा है, जो बहुला रियल जामबाद का रहने वाला था। सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस और बहुला ग्राम पंचायत के उपप्रधान बीर बहादुर सिंह मौके पर पहुंचे और पुलिस की निगरानी में कुआं से युवक के शव को निकाला गया। वहीं इस घटना पर बहुला ग्राम पंचायत के उपप्रधान बीर बहादुर सिंह ने बताया कि उन्हें इसकी सूचना मिली और वे लोग मौके पर पहुंचे। वहीं पुलिस भी मौके पर पहुंची। शव को कुआं से निकाला गया है। पुलिस शव को अपने कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटना के बारे में मृतक के पिता अजय सिंह नें कहा कि घर में टीवी दखने को लेकर दो भाइयों में आपस में लड़ाई हो गई। इसी बात पर नाराज़ होकर जीत सिंह घर सें कहीं चला गया। उसकी मां सोची की गुस्से में बाहर गया अभी एक दो घंटे में वापस आ जायेगा। लेकिन 24 घंटे बीतने के बाद भी जीत सिंह का कहीं पता नहीं चला। दूसरे दिन किसी ने जानकरी दी की शिव मंदिर के कुआं में किसी का शव पाया गया है। जानकरी लेने पर पता चला की वह उनका ही बेटा जीत सिंह जो गुरुवार को घर सें निकला था।