फिरोज खान एफके ने बिजनेसमैन के घर में हुए हमले की निंदा की और पुलिस से उचित जांच की अपील की
आसनसोल । इंटरनेशनल समाजसेवी और इंडो यूजी कॉमर्स एंड सोशल काउंसिल के चेयरमैन फिरोज खान एफके ने आसनसोल के हिलव्यू क्षेत्र के बिजनेसमैन मोनिंदर कुंद्रा के घर पर शराब की बोतल से हुए हमले की निंदा की है। फिरोज खान एफके ने बताया कि ये हमला में गुस्सा और अफ़सोस देखते हुए आसनसोल पुलिस से अपील की है कि ये पूरे हादसे का जल्द पूरा सही तरह से पूछताछ कर के जो भी लोग इस हादसे के पीछे ज़िम्मेदार हैं और इसमें शामिल हैं उन्हे गिरफ्तार किया जाये। फिरोज खान एफके ने बताया कि हम लोग पूरे व्यावसायिक समुदाय को अपने आसनसोल पुलिस पर पूरा भरोसा रखते हैं और उचित पूछताछ कर के ये पूरा मामला का सही इन्साफ दिलाएंगे। हमारे आसनसोल दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट के सभी पुलिस हर मामले की जल्दी जांच कर सही इन्साफ दिलाते हैं और व्यावसायिक समुदाय की सुरक्षा और शहर में कानून व्यवस्था को बरकरार रखने में हमेशा एक अहम भूमिका निभाते हैं। साथ ही साथ फिरोज खान एफके ने बताया कि इंडोयूजी कॉमर्स एंड सोशल काउंसिल हमेशा व्यावसायिक समुदाय के साथ है और हमेशा व्यावसायिक समुदाय की सुरक्षा चाहता है। फिरोज खान एफके ने पूरे व्यावसायिक समुदाय से अपील की है कि सभी एक साथ पूरे एकता और भाईचारा के साथ मिल कर रहे और हमेशा एक दूसरे के सुरक्षा और उनके हित के लिए खरे रहें तभी हम सब लोग सुरक्षित हैं और अपने-अपने बिजनेस में कामयाब रहेंगे।