पुलिस वेलफेयर को लेकर कार्यक्रम आयोजित
आसनसोल । पश्चिम बंगाल पुलिस वेलफेयर कमेटी के सौजन्य से और आसनसोल दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट वेलफेयर कमेटी के तत्वावधान में शनिवार आसनसोल के रवींद्र भवन में पुलिस वेलफेयर को लेकर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। मौके पर आसनसोल दुर्गापुर पुलिस कमिश्नररेट के तमाम बड़े अधिकारी उपस्थित थे। यहां पर वेलफेयर कमेटी के कार्यों और उसकी जरूरत के ऊपर वक्ताओं ने अपने विचार अभिव्यक्त किया। उन्होंने कहा कि जब से इस वेलफेयर कमेटी का गठन किया गया है, पुलिस महकमे के अधिकारियों और अन्य कर्मियों की जरूरतों को सुना जा रहा है। पूरा किया जा रहा है। कहीं अगर पुलिस क्वार्टर्स में कोई कमी है तो उसे ठीक किया जा रहा है। पोस्टिंग को लेकर भी अगर किसी पुलिस कर्मचारियों को कोई समस्या है तो उसे पर भी तुरंत कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी द्वारा पहल करने के बाद पुलिस वेलफेयर कमेटी का गठन किया गया था जो पुलिस कर्मचारियों और अधिकारियों के लिए काफी फायदेमंद साबित हो रहा है।