खास काजोरा कोलियरी में नेत्रहीन पति के साथ पत्नी ने किया धरना प्रदर्शन
अंडाल । अंडाल ब्लॉक के काजोरा एरिया में खास काजोरा 10 नंबर कोलियरी में सकुंतला देवी आपने नेत्रहीन पति भीम महतो को लेकर धरना प्रदर्शन किया। इस दौरान पश्चिम बर्धवान जिला परिषद के उपाध्यक्ष विष्णु देव नोनिया नें कहा कि वर्ष 2016 में खास काजोरा 10 नंबर कोलियरी में भीम महतो एसडीएल ऑपरेटर में कार्यरत थे। ड्यूटी के दौरान एक लोहे से उनके आंखों में चोट लग गई, जिसके कारण उनकी आंखों की रौशनी चली गई। इस दौरान उनको घर बैठे ईसीएल उनको बेतन दे रही थी। लेकिन पिछले तीन महीनों से ईसीएल उनको बेतन नहीं दे रही है।इसीलिए उनकी पत्नी सकुंतला देवी नें अपने नेत्रहीन पति भीम महतो को कोलियरी में लेकर प्रदर्शन किया।उनकी पत्नी नें कहा की मेरे पति के बदले मेरे बेटे वीरेंद्र महतो को नौकरी दी जाये।