कुल्टी में दुर्गापूजा गाइड मैप का किया गया उदघाटन
कुल्टी । दुर्गापूजा के मद्देनजर आसनसोल दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट द्वारा कुल्टी के एक निजी हॉल में एक समन्वय बैठक आयोजित की गई। यहां विभिन्न पूजा कमेटियों के प्रतिनिधि भी उपस्थित थे। साथ ही इस दिन पूजा गाइड मैप का भी उद्घाटन किया गया। इस मौके पर यहां डीसी वेस्ट संदीप कर्रा समेत एडीपीसी के तमाम आला पुलिस अधिकारी, कुल्टी थाना तथा कुल्टी थाना अंतर्गत विभिन्न फांड़ी के पुलिस अधिकारी, कुल्टी ट्रैफिक गार्ड के अधिकारी भी मौजूद थे। इस मौके पर डीसी वेस्ट संदीप कर्रा ने बताया कि आज कुल्टी थाना की तरफ से इस जोन के सभी पूजा कमिटी के सदस्यों के साथ समन्वय बैठक की गई। उनको बताया गया कि ट्रैफिक के क्या नियम होंगे कहां से डायवर्सन होगा। कहां वन वे होगा, इसके अलावा कुछ नंबर भी दिए गए जिनपे जरूरत पड़ने पर पुलिस से संपर्क किया जा सकता है। उन्होंने बताया कि सभी पूजा कमिटी को सीसीटीवी कैमरे लगाने सहित पुलिस की तरफ से जो भी एहतियात बरतने की बात है। सब बातों की जानकारी दी गई उन्होंने बताया कि इस बैठक में वेस्ट जोन से सालानपुर, चित्तरंजन, हीरापुर सहित इस इलाके के सभी पुलिस प्रभारी उपस्थित थे।