गाजे-बाजे के साथ मां दुर्गा की प्रतिमा हुई विसर्जित
आसनसोल । आसनसोल के श्री पल्ली श्रीसंघ क्लब के सामने मुखर्जी परिवार इस वर्ष 25 वां दुर्गापूजा बड़े हर्षोल्लास के साथ माया। चार दिन पूजा देखने के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ देखने को मिली। इस सिल्वर जुबली में श्रद्धालुओं के मनोरंजन के लिए विभिन्न प्रकार कार्यक्रम आयोजित की गई थी। सोमवार की सुबह महिलाएं मां दुर्गा के प्रतिमा पर सिंदूर लगाकर एक दूसरे को सिंदूर लगाकर मां दुर्गा का आशीर्वाद ली और मां दुर्गा को निमंत्रण दिया और कहा कि मां आबार आसबें। मां दुर्गा को विदाई करते हुए सभी महिलाओं की आंखें नम हो गई थी। उसके बाद शाम विसर्जन की शोभायात्रा में पुरुलिया की महिला और पुरुषों की टीम आई थी। टीम में आदिवासी 40 महिलाएं जो माथा पर पीतल का हांडी लेकर और 30 आदिवासी पुरुष अपना आदिवासी संस्कृति पर जमकर नृत्य किया। आदिवासी नृत्य को देखने के लिए भीड़ उमड़ी। वहीं नागरा बाजे पर सभी झूम झूमकर नृत्य किया। विसर्जन में बहुत ज्यादा भीड़ था। श्रीपल्लीवासी और श्रीसंघ क्लब के सदस्य भी शामिल थे। मुखर्जी परिवार के तरफ से सभी को शारदीय उत्सव की प्रीति व शुवेच्छा दी गई। मुखर्जी परिवार का सिल्वर जुबली दुर्गा पूजा बड़े ही धूमधाम से सम्पन्न हुआ।