बर्नपुर । शिल्पांचल के उद्योगपति सह समाजसेवी पवन गुटगुटिया के 68 वें जन्मदिन पर मंगलवार आईडीएफसी बैंक मैनेजर साजिद खान ने उनके घर पर जाकर जन्म दिन मनाया। बैंक मैनेजर साजिद खान ने जन्म दिन पर केक सहित उपहार भेंट दिया। पवन गुटगुटिया ने केक काटे। मौके पर उनकी धर्मपत्नी निर्मला गुटगुटिया ने उनको केक खिलाकर जन्मदिन की बधाई दी। वहीं बैंक मैनेजर साजिद खान ने भी बधाई दी। इसके अलावा शुभचिंतकों द्वारा फोन पर, व्हाट्सएप पर जन्मदिन की बधाई देने का तांता लगा रहा। उनके निवास पर जन्मदिन के मौके पर शुभचिंतकों का पूरे दिन आना-जाना लगा रहा। श्री गुटगुटिया ने उनके जन्मदिन पर दी गई बधाई के सभी मित्रों का आभार व्यक्त किया है।