आसनसोल । विजयादशमी के अवसर पर रविवार आसनसोल में विभिन्न अखाड़ा कमेटियों की तरफ से अखाड़े निकाले गए। इसे देखते हुए प्रशासन की तरफ से भी तमाम तरह के इंतजाम किए गए थे। विभिन्न सामाजिक संगठनों द्वारा कैंप लगाए गए थे। जिससे कि अखाड़ों में जो लोग शामिल हो रहे हैं। उनकी देखभाल की जा सके। इन अखाड़ों के आयोजन में विभिन्न क्षेत्र के गणमान्य लोग उपस्थित थे। यहां आसनसोल नगर निगम के चेयरमैन अमरनाथ चटर्जी उपमेयर वाशीमुल हक, तृणमूल प्रदेश कमेटी सचिव वी शिवदासन दासु, टीएमसी जिला सचिव शाहिद परवेज, नगर निगम के कानूनी सलाहकार रबिउल इस्लाम सहित बड़ी संख्या में आम जनता उपस्थित थे। मौके पर 14 अखाड़ा कमेटियों की तरफ से अखाड़े निकाले गए और यहां पर अखाड़ा में शामिल लोगों ने विभिन्न प्रकार के करतब दिखाए। इस मौके पर सभी ने कहा कि आसनसोल की धरती भाईचारे की धरती है। यहां पर सभी धर्मों के लोग मिलजुल कर रहते हैं। ऐसे में सभी का त्यौहार सब मिलकर मनाते हैं और विजयादशमी भी इसका अपवाद है। विजयादशमी के अवसर पर जो अखाड़े निकले हैं उनको देखने के लिए बड़ी संख्या में लोग उपस्थित हैं। इनमें सभी धर्म के लोग शामिल हैं। प्रशासन की तरफ से भी पूरे इंतजाम किए गए हैं। ताकि अखाड़ा में शामिल लोगों को किसी प्रकार की कोई समस्या न हो।