आरजी कर मामला को लेकर नागरिक समाज ने किया मानव बंधन
आसनसोल । कोलकाता में आरजी कर मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल में महिला डॉक्टर के साथ दुष्कर्म और हत्या के बाद पूरे प्रदेश में जूनियर डॉक्टर लगातार आंदोलन कर रहे हैं। पिछले 10 दिनों से वह लोग अनशन पर हैं। इसके समर्थन में बुधवार आसनसोल के रवींद्र भवन के सामने नागरिक समाज की तरफ से मानव बंधन का आयोजन किया गया। इसके जरिए उन्होंने जूनियर डॉक्टरों द्वारा 10 सूत्री मांगों के समर्थन में अनशन करने का फैसला लिया गया है। उसका समर्थन किया गया। इस मौके पर वक्ताओं ने कहा कि जूनियर डॉक्टर जिन मांगों के समर्थन में अनशन कर रहे हैं। वह डॉक्टर के लिए नहीं बल्कि समाज के हित के लिए कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि आज बंगाल में स्वास्थ्य शिक्षा के क्षेत्र में जिस प्रकार का भ्रष्टाचार घुस गया है। उसे आने वाले समय में इस सिस्टम से निकलने वाले डॉक्टरों की गुणवत्ता पर प्रश्न चिन्ह लग जाएगा। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि सेंट्रल रेफरल सिस्टम होने से पारदर्शिता के साथ किसी भी मरीज का इलाज संभव हो सकेगा। अभी ऐसी स्थिति हो गई है कि सरकारी अस्पताल में भी बेड गैर सरकारी अस्पताल के बेड से ज्यादा कीमत पर ब्लैक में बेचा जा रहा है उन्होंने कहा कि अगर जूनियर डॉक्टरों की मांगे मान ली गई तो सरकारी अस्पतालों में बिचौलियों ने जो अपना जाल बिछा रखा है। उससे आम जनता को मुक्ति मिलेगी।