कुल्टी । निगम क्षेत्र के कुल्टी स्थित 103 नंबर वार्ड इलाके के हाथिनल गांव में इलाके के लोगों ने स्थानीय पार्षद तारकनाथ धीवर का घेराव कर विरोध प्रदर्शन किया। स्थानीय लोगों ने कहा कि पैसा जमा करके घर में वॉटर कनेक्शन लिया गया था पहले कुछ दिन तो पानी मिला लेकिन उसके बाद से घर के नल में पानी की आपूर्ति नहीं हो रही है। बार-बार इलाके के पार्षद को कहा गया। लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ। इसलिए आज लोगों ने तारकनाथ धीवर को सामने पाकर अपना विरोध जताया। इस बारे में पार्षद तारकनाथ दीवार ने कहा कि इलाके में पानी की समस्या है जिसके समाधान का प्रयास किया जा रहा है। वहीं दूसरी तरफ इस बारे में जब बोरो चेयरमैन चैतन्य माझी से बात की तो उन्होंने कहा कि हमें विधान उपाध्याय ने आदेश दिया है कि उसे क्षेत्र में पीने के पानी के लिए टेंडर का आव्हान किया जाएगा। उसकी तैयारी शुरू हो गई है। टेंडर निकलते ही इलाके में पानी का संकट दूर हो जाएगा। हालांकि यह सब कब होगा। इसके बारे में वह कोई समय सीमा नहीं बता पाए।