भाजपा ने किया बाराबनी थाना के सामने विरोध प्रदर्शन
बाराबनी । भारतीय जनता पार्टी की तरफ से सोमवार बाराबनी थाना के सामने अवैध कोयला माफियाओं पर नकेल करने की मांग करते हुए विरोध प्रदर्शन किया गया। भाजपा जिला अध्यक्ष बप्पा चटर्जी के नेतृत्व में यह प्रदर्शन किया गया। बाराबनी विधानसभा क्षेत्र के भाटाश कोलियरी इलाके में एक हादसा हो गया था जिसमें दो युवकों की मौत हो गई थी। आज इन्हीं सब मुद्दों को लेकर भारतीय जनता पार्टी की तरफ से थाना के सामने विरोध प्रदर्शन किया गया। भाजपा का एक प्रतिनिधिमंडल बप्पा चटर्जी के नेतृत्व में थाना प्रभारी से मिला और उनके सामने भाजपा की तरफ से कुछ मांगे रखी गई। इसके बाद पत्रकारों से बात करते हुए बप्पा चटर्जी ने कहा कि थाना प्रभारी से अवैध कोयला उत्खनन को रोकने और कोयला माफियाओं को गिरफ्तार करने की मांग की गई। उन्होंने कहा कि जिस तरह से इलाके के युवा अवैध कोयला उत्खनन कर रहे हैं। उसे रोकने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि इस प्रयास में कई युवक अपनी जान भी गवा रहे हैं। बप्पा चटर्जी ने कहा कि कोलियरी के जनरल मैनेजर से भी वह मिलेंगे और मांग करेंगे कि कोलियरी प्रबंधन खदानों से कोयला चोरी को रोकने का इंतजाम करें और खदानों के बाहर पुलिस प्रशासन पर दबाव डाला जाएगा कि वह कोयला चोरों और माफियाओं पर नकेल कसे। उन्होंने कहा कि कोलियरी प्रबंधन और स्थानीय पुलिस प्रशासन को समन्वय बनाकर कोयला तस्करी पर वार करने की जरूरत है। इसके साथ ही उन्होंने मृत युवकों के परिजनों के लिए मदद की भी मांग की। उन्होंने कहा कि अगर पश्चिम बंगाल में काम मिलता है तो यह युवा वर्ग कोयला चोरी नहीं करते। बप्पा चटर्जी ने कहा कि भाजपा कोयला तस्करी का समर्थन नहीं करती। लेकिन यह भी सच्चाई है कि बंगाल में रोजगार के साधन नहीं है। यही वजह है कि गरीब परिवारों के नाबालिक लड़के कोयला तस्करी करने को मजबूर हो रहे हैं।