आसनसोल । नवंबर माह शुरू होने के पहले ही सर्दी के साथ ही कोहरे ने भी दस्तक दे दी। सोमवार को सर्दी के मौसम का पहला कोहरा देखने को मिला, जिससे सड़कों पर काफी कम रही। जिसके कारण वाहन चालकों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। हालांकि जैसे जैसे दिन निकला तो सड़कों पर कोहरे का असर कम हो गया। धूप निकलने के बाद उतनी सर्दी महसूस नहीं हुई, जितनी सुबह हो रही थी। लेकिन सोमवार की सुबह जैसे ही लोग घरों से बाहर निकले तो उन्हें कोहरे की चादर फैली हुई दिखाई दी। इसका असर यातायात पर देखने को मिला। सड़कों पर चालकों को वाहनों की लाइट जलाकर धीमी गति से चलना पड़ा। चाहे बड़ा वाहन हो या दुपहिया वाहन, सभी को वाहनों को लाइट जलाकर चलना पड़ा।आसनसोल में सुबह 6 बजे के करीब कोहरे से भरा नजर आया। 10 फीट पहले के लोगों या घरों की पहचान नहीं हो रही है।