बंगाल के लोगों को वोट देने का अधिकार मिला उस दिन टीएमसी को कोई हिन्दू वोट नहीं देगा – शुभेंदु अधिकारी
अंडाल । पश्चिम बंगाल में शांति ढंग से सभी को अपना वोट अधिकार का प्रयोग करने दिया गया तो सनातनी हिंदू एवं जनजाति हिंदू का एक भी वोट तृणमूल कांग्रेस को नहीं मिलेगा। हिंदुओं को वोट देने नहीं दिया जाता है। चाहे वह किसी भी पार्टी का हो । तृणमूल कांग्रेस पार्टी प्राइवेट लिमिटेड कंपनी में तब्दील हो चुकी है। यह सभी बातें अंडल एयरपोर्ट पर पत्रकार द्वारा पूछे गए सवालों के जवाब में पश्चिम बंगाल के विरोधी दल का नेता शुभेंदु अधिकारी ने कही। इस दौरान उन्होंने यह भी कहा कि जूनियर डॉक्टर बहन से दुष्कर्म और हत्या का मुख्य दोषी ममता बनर्जी है। हमारे संगठन शुरू से ही उन लोगों के साथ थी। लेकिन ममता बनर्जी के साथ बैठक करने के बाद हमारे विचार में परिवर्तन आया है। इस दौरान पूछे गए सवाल के जवाब में 2026 विधानसभा चुनाव के विषय में उन्होंने कुछ भी नहीं कहा उन्होंने सिर्फ कहा कि अमित शाह हमारे नेता है और हम लोग कर्मी है हम लोगों को उन्होंने कुछ दायित्व दिया है उसे पूरा करना है।