ईसीएल सतर्कता जागरूकता सप्ताह का हुआ उदघाटन
कुल्टी । ईसीएल सतर्कता जागरूकता सप्ताह का ईसीएल मुख्यालय में एक समारोह का आयोजन किया गया। जिसका ध्येय है शासन प्रणाली में पारदर्शिता और जवाबदेही लाना। इस अभियान का थीम “सत्यनिष्ठा की संस्कृति से राष्ट्र की समृद्धि” रखा गया है। इस वर्ष सतर्कता जागरूकता का कैम्पेन पीरियड दिनांक: 16 अगस्त से 15 नवंबर 2024 तक चल रहा है। कार्यक्रम का उद्घाटन ईसीएल के अध्यक्ष-सह-प्रबंध निदेशक समीरन दत्ता, निदेशक तकनीकी नीलाद्री रॉय और मुख्य सतर्कता अधिकारी श्री अमन राज की उपस्थिति में हुआ। उद्घाटन समारोह की शुरुआत दीप प्रज्ज्वलन एवं लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की तस्वीर पर पुष्प अर्पण से की गई। कार्यक्रम का शुभारंभ कोल इंडिया के कॉर्पोरेट गीत की प्रस्तुति के साथ किया गया। सर्वप्रथम, अध्यक्ष-सह-प्रबंध निदेशक समीरन दत्ता ने कार्यक्रम का विधिवत उदघाटन करते हुए उपस्थित सभी को केन्द्रीय सतर्कता आयोग द्वारा जारी “सत्यनिष्ठा प्रतिज्ञा” दिलवायी। तत्पश्चात महामहिम राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री एवं केन्द्रीय सतर्कता आयोग की ओर से निर्गत सतर्कता जागरूकता संबंधी संदेशों का पाठन किया गया।
मुख्य सतर्कता अधिकारी ने केन्द्र सरकार के सतर्कता आयोग द्वारा भेजे गए संदेश पर प्रकाश डालते हुए सभी को यह सलाह दी कि जीवन के सभी क्षेत्रों में ईमानदारी और सत्यनिष्ठा का पालन करते हुए राष्ट्र की सेवा करनी चाहिए तथा राष्ट्र को सर्वोपरि रखना चाहिए साथ ही समस्त विभागाध्यक्षों को एशुरेंस रजिस्टर का पालन करवाने के लिए धन्यवाद भी दिया। समारोह के मुख्य अतिथि अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक समीरन दत्ता ने सभी को सतर्कता जागरूकता सप्ताह की शुभेच्छा देते हुए कहा कि सतर्कता एक निरंतर क्रियाशील प्रक्रिया है जिसके लिए हमें हमेशा तत्पर रहना चाहिए। साथ ही उन्होने ईसीएल के सतर्कता विभाग द्वारा किए गए कार्यों की सराहना की उन्होंने कहा कि शासन प्रणाली में पारदर्शिता लाना हमारा राष्ट्रीय और नैतिक दायित्व है। इस अवसर पर, सीएमडी ईसीएल के साथ-साथ निदेशकगणों ने भी अपने-अपने विचार व्यक्त किए और सतर्कता जागरूकता के महत्व के संबंध में जानकारी एवं अपने अनुभवों को साझा किया। सतर्कता जागरूकता सप्ताह 2024 के उपलक्ष्य पर, सतर्कता विभाग के द्वारा “सचेतना” नामक पत्रिका एवं कंपेंडियम बुकलेट का अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक एवं समस्त निदेशक गण व सीवीओ द्वारा विमोचन किया गया। कार्यक्रम के समापन पर, महाप्रबंधक (सतर्कता) डॉ सत्येन्द्र कुमार ने सभी उपस्थित सदस्यों का आभार प्रकट किया। कार्यक्रम में ईसीएल के अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक समीरन दत्ता के साथ निदेशक (तकनीकी) नीलाद्रि राय एवं मुख्य सतर्कता अधिकारी अमन राज की गरिमामयी उपस्थिति रही। इस अवसर पर मुख्यालय के विभिन्न विभागों के विभागाध्यक्ष, सतर्कता विभाग के अधिकारी एवं समस्त क्षेत्रों के महाप्रबंधक ऑनलाइन माध्यम से उपस्थित थे।