धनतेरस के दिन चार पहिया वाहनों की बिक्री बढ़ी
आसनसोल । पवित्र धनतेरस के मौके पर लोग सोने चांदी के गहनों की खरीदारी तो करते ही हैं। इसके साथ ही लोग इस दिन अपने घरों में नए वाहन भी लेकर आते हैं। माना जाता है कि धनतेरस के दिन किसी नए वास्तु के खरीदारी करना शुभ होता है। आसनसोल में धनतेरस के दिन ऑटोमोबाइल सेक्टर में भी काफी बड़ा तो देखी गई और रूद्र ग्रुप आफ कंपनी की तरफ से यह कहा गया कि धनतेरस के दिन रूद्र हुंडई से 75, रूद्र कीया से 29, रुद्र ऑटो मार्ट महिंद्रा से 42 वाहनों की बिक्री हुई। इस बारे में रुद्र ऑटोमोबाइल्स की तरफ से कहा गया कि धनतेरस पर लोग बहुमूल्य गहनों की खरीदारी करते हैं लेकिन इस साल लोगों ने जमकर गाड़ियों की भी खरीदारी की यह दर्शाता है कि पूरे देश के साथ-साथ आसनसोल में भी लोग वाहनों की खरीदारी की तरफ झुक रहे हैं।