क्रेडिट कार्ड से डाटा लेकर ठगी मामला में 6 मोबाइल के साथ तीन गिरफ्तार
आसनसोल । आसनसोल दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट क्षेत्र में साइबर थाना की पुलिस ने विशेष अभियान चलाकर साइबर क्राइम के रैकेट के तीन लोगों को 6 मोबाइल के साथ पकड़ा है। बुधवार को आसनसोल कोर्ट में पेश कर रिमांड ली जाएगी। उक्त बात की जानकारी साइबर क्राइम कार्यालय में पत्रकार को संबोधित कर बताया गया। अधिकारी ने बताया कि आरोपी लोग फेसबुक क्रेडिट कार्ड बिजनेस एड चलते थे। कोई व्यक्ति यदि इनके झांसा में आता था। उस व्यक्ति का पूरा डेटा आरोपियों के पास आ जाता था। मोबाइल नंबर, ई मेल सारे डाटा को लेकर मेटा बिजनेस प्रोफाइल से डाउनलोड कर लेता था। उसके बाद उस व्यक्ति को विश्वास दिलाने के नाम पर व्हाट्सएप वीडियो कॉल से स्क्रीन शॉट करके सारी जानकारी और ओटीपी लेकर क्रेडिट कार्ड से विभिन्न रूप में रुपया उठा लेते थे। ऐसे करके बहुत लोगों के अकाउंट से रुपया गायब किए। इस गिरोह के मुख्य सरगना को गिरफ्तार करना है। यह भी जानकारी लेना है कि ये लोग अभी तक कितने लोगों के एकाउंट खाली किया है। साइबर थाना की यह बड़ी उपलब्धि है।