चित्तरंजन में होटल मालिक का शव की फंदे से लटका अवस्था में पाए से सनसनी
चितरंजन । दुर्गापूजा की खुशियों की महक अभी फिजायों से गई भी नहीं थी कि चित्तरंजन में एक व्यक्ति का फंदे से लटका अवस्था में शव मिलने से इलाके में मातम पसर गया । प्राप्त जानकारी के मुताबिक मृतक इलाके के प्रख्यात व्यक्ति बिनय मोदक था। 65 वर्षीय बिनय मोदक चित्तरंजन रेलवे इंजन कारखाने के पूर्व कर्मचारी था। इसके साथ ही वह रूपनारायणपुर में स्थित सप्तर्षि लॉज के मालिक भी था। उनका पैसों के अलावा अन्य तरह के लेनदेन भी थे। शनिवार की सुबह चित्तरंजन के क्वार्टर से फंदे से लटका हुआ शव बरामद किया गया। लेकिन शव के पैर जमीन को छु रहे थे जिससे लगता है कि उन्होंने आत्महत्या नहीं की बल्कि उनकी हत्या की गई है। चित्तरंजन पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए आसनसोल जिला अस्पताल भेज दिया है। विनय अपनी पत्नी और बेटे के साथ रूपनारायणपुर में रहते थे। उनके छोटे भाई मनोरंजन मोदक के नवमी को दुर्गापुर जाने पर बिनय रात को 32वीं स्ट्रीट पर अपने छोटे भाई के खाली क्वार्टर में थे। जहां से सुबह उनका शव क्वार्टर के सामने बने शेड में लोहे के पाइप से लटकता मिला। शव के गले में रस्सी से बंधी हुई थी। क्वार्टर का दरवाजा और बाहर का गेट दोनों अंदर से बंद थे। घटना की खबर मिलते ही मृतक बिनय मोदक का छोटे भाई सुबह दुर्गापुर से लौट आए। उन्होंने पुलिस में अस्वाभाविक मौत की शिकायत दर्ज कराई है। हालाकि उनका यह भी कहना है कि उनके भैया कुछ समय से बीमारी के चलते मानसिक अवसाद से ग्रस्त थे। पुलिस इस मामले में हर पहलू की जांच में जुट गई है।